Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bettiah Bihar news road accidend dead family members Blame murder crushed by tractor today news
{"_id":"677ba752755f59c6120dd461","slug":"bihar-news-bettiah-bihar-news-road-accidend-dead-family-members-blame-murder-crushed-by-tractor-today-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1234-2491924-2025-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Mon, 06 Jan 2025 03:55 PM IST
बिहार के बेतिया में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि, परिजन जानबूझकर ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के गुरचुरवा रेलवे ढाला के पास की है।
मृतक की पहचान गुरचुरवा गांव निवासी बच्चा प्रसाद के 30 वर्षीय बेटे मैनेजर पटेल के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।मृतक का भतीजा जयप्रकाश कुमार ने बताया कि मृतक मैनेजर पटेल कुमारबाग रैक प्वाइंट पर काम करते थे। रविवार देर रात 12:30 कुमारबाग से घर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनका कोई कागजात गिर गया। वहीं, घर आने के बाद मैनेजर पटेल फिर बाइक से कागज खोजने निकल गए। साथ में मैं भी था।
इस दौरान गुरचुरवा रेलवे ढाला के पास गांव के ही नन्दू कुशवाहा और उनके भतीजा विरेन्द्र कुशवाहा ने रॉन्ग साइड से जाकर ट्रैक्टर से उनको रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वे लोग भागने लगे। मैं आग्रह भी किया मेरे घायल चाचा को लेकर पीछे बैठ जाइए, मैं अस्पताल लेकर चल रहा हूं। लेकिन वे लोग मदद नहीं किए। परिजनों ने बताया कि नन्दू कुशवाहा से मृतक मैनेजर पटेल का पहले से जमीन विवाद चल रहा था। इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामलें मे अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।