{"_id":"677a6b9ca5bc10854601e886","slug":"cleanliness-arrangements-in-ani-town-ani-nagar-panchayat-kullu-ani-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-127751-2025-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: आनी में गंदगी से भर गए नदी, नाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: आनी में गंदगी से भर गए नदी, नाले
शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 05 Jan 2025 11:52 PM IST
Link Copied
नगर पंचायत निरस्त होते ही हर जगह गंदगी के लग गए ढेर
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। नगर पंचायत निरस्त होने के बाद अब गंदगी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। एक ओर जहां पांच पंचायतों से घिरे कस्बे के नदी, नाले गंदगी से लबालब भर चुके हैं, वहीं प्लास्टिक का कचरा हर कही फेंका जा रहा है। आनी के नए बस स्टैंड, ओल्ड बस स्टैंड के साथ लगते नाले, नालडेरा, मिशन काॅलोनी, खोबड़ा पुल के नीचे हर जगह गंदगी का आलम है। खंड विकास कार्यालय के साथ डेउरी खड्ड की तरफ प्लास्टिक का भारी मात्रा में कचरा फेंका हुआ है। आनी कस्बे में सफाई व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद यहां गंदगी से निजात मिल चुकी थी, लेकिन जबसे नगर पंचायत निरस्त हुई है, तबसे हालात बदतर हैं। आनी कस्बा अब कम, जबकि गंदगी का कस्बा ज्यादा बनता जा रहा है। नगर पंचायत निरस्त होने के बाद संबंधित पंचायतों के वार्ड रामभरोसे है, क्योंकि अब कस्बे वासियों के पास न तो अपना कोई चुना हुआ प्रतिनिधि है और न ही कोई इस ओर सुध लेने को आगे आना चाहता है।
बेतरतीब होती व्यवस्था के आगे सभी मूकदर्शक बने हुए हैं। आनी कस्बे को सुंदर कस्बा बनाने का विजन भी बुद्धिजीवियों की सोच तक ही सीमित होकर रह गया है। आलम यह है कि विजनरी सोच के लोगों की न तो कहीं पूछ होती है और न ही प्रशासनिक अमला इस अव्यवस्थित हो रही समस्या की ओर गंभीरता दिख रहा है।
कस्बे से सटी संबंधित सभी पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जल्द बुलाई जएगी और समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। - विनोद कटोच, बीडीओ आनी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।