{"_id":"677a70a29fd969ac0005d6dc","slug":"video-20-kamauu-rajamata-ka-45va-sathapana-thavasa-vara-shahatha-ka-kaya-yatha","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : 20 कुमाऊं रेजीमेंट का 45वां स्थापना दिवस, वीर शहीदों को किया याद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : 20 कुमाऊं रेजीमेंट का 45वां स्थापना दिवस, वीर शहीदों को किया याद
20 कुमाऊं रेजीमेंट ने मनाया अपना 45 वां स्थापना दिवस, पुरानी यादें की ताज़ा, वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। 20 कुमाऊं रेजिमेंट का स्थापना दिवस पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान रेजिमेंट के वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए। पूर्व सैनिकों और अधिकारियों ने अनुभव भी साझा किए। 20 कुमाऊं रेजिमेंट के स्थापना दिवस पर पूर्व सैनिकों में खासा उत्साह देखा गया। मुख्य अतिथि कर्नल जेपी सिंह ने रेजिमेंट के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने रेजिमेंट की गौरव गाथाएं भी सुनाई। इस दौरान देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए। कुमाऊं की पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम मची रही। इस दौरान अहीर बाहुल्य क्षेत्र हरियाणा, राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूर्व सैनिकों ने रेजिमेंट के वीर सैनिकों की यादें भी साझा की। कहा कि रेजिमेंट का सदस्य होना उनके लिए गौरवशाली स्मरण हैं। आज रविवार को नगर के सनसिटी सेंटर स्थित मैरिज पैलेस में आयोजित किया गया। इस दौरान देशभक्ति गीतों की धूम मची रही। इस अवसर पर सूबेदार वेदपाल, सूबेदार दयानंद , सूबेदार मेजर रामनिवास, सूबेदार मेजर कंवर सिंह, कैप्टन रणवीर सिंह, सूबेदार रामपाल, सीएचएम स्मूथ, सूबेदार हनुमान सिंह, सूबेदार सुरेंद्र सिंह सहित समस्त परिवार 20 कुमाऊं रेजीमेंट हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के सदस्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।