Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar Weather Update Visibility zero due to fog people are suffering from cold bonfire is becoming support
{"_id":"677a0a563e2892337f09223d","slug":"the-severity-of-winter-has-increased-in-alwar-the-city-is-wrapped-in-fog-alwar-news-c-1-1-noi1339-2488474-2025-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar Weather Update: कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो, सर्दी से लोगों का बुरा हाल, अलाव बन रहा सहारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar Weather Update: कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो, सर्दी से लोगों का बुरा हाल, अलाव बन रहा सहारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sun, 05 Jan 2025 10:42 AM IST
Link Copied
अलवर शहर में शनिवार दोपहर को हल्की धूप निकलने के बाद शाम को एक बार फिर मौसम पलट गया। रात को शहर ने एक बार फिर कोहरे की चादर ओढ़ ली। स्थिति यह है कि हवा के साथ कोहरा उड़ रहा है और कोहरे के साथ ओस भी गिर रही है। घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है और सामने कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा है।
हालात यह है कि पास की वस्तु या व्यक्ति भी दिखाई नहीं पड़ रहे। इससे पहले कल सुबह भी गहन कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 30 मीटर के करीब थी। सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालक हेड लाइट जलाकर वाहन चलाते हुए दिखे। दिन में मौसम कुछ खुला और कोहरा भी लगभग नहीं के बराबर हो गया। लेकिन शाम को छह बजे ही घनी धुंध छा गई और थोड़ी देर बाद घना कोहरा हो गया। शहर में जगह-जगह लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। लोग घर से भी शॉल ओढ़कर निकल रहे हैं। हालात यह है कि रेल गाड़ियां भी सात से आठ घंटे देरी से आ जा रही हैं।
हाइवे पर धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार
राजस्थान के पूर्वी सिंह द्वार कहे जाने वाले अलवर में पारा जबरदस्त गिरने के साथ ही कोहरे की चादर में लिपट गया। जिले में रविवार सुबह विजिबिलिटी लगभग जीरो बनी है। शहर में भी शीतलहर और कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस वजह से हाइवे पर वाहनों की आवाजाही भी कम बनी हुई है। बीते एक जनवरी को शाम होते ही सन्नाटा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक इसी तरह के हालात रहने की संभावना है। वहीं, हल्की बारिश की भी चेतावनी दी गई है। शीतलहर के प्रकोप से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। स्टेट हाइवे-13 और नेशनल हाइवे-48 पर चल रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। हालात यह है कि वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। कोहरे के चलते विजिबलिटी इतनी कम है कि सुबह के वक्त भी वाहन चालकों को हेड लाइट का सहारा लेना पड़ा है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण अलवर के मौसम का मिजाज खराब चल रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। साथ ही उनकी दिनचर्या पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।हालांकि, रबी की कुछ फसलों को इससे नुकसान भी हो रहा है। क्योंकि सरसों और आलू व मटर फसल में मौसम का मिजाज विपरीत माना जा रहा है। गेहूं और चना फसल के लिए मौसम फायदेमंद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।