{"_id":"677a924e8b149a0c000fcffc","slug":"annual-function-of-defodial-school-nahan-news-c-177-1-ssml1028-140523-2025-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: द डैफोडिलस स्कूल शिवपुर के वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: द डैफोडिलस स्कूल शिवपुर के वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी
शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 05 Jan 2025 11:58 PM IST
Link Copied
सचित्र-- द डैफोडिलस स्कूल शिवपुर के वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुति से बांधा खूब समां, बटोरीं तालियां संवाद न्यूज एजेंसी पुरूवाला (सिरमौर)। द डैफोडिलस पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शिवपुर में रविवार को वार्षिक पारितोषिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्यातिथि सुरेंद्र सिंह जोशी (शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पांवटा साहिब) रहे, जबकि देव भूमि यूनिवर्सिटी देहरादून से डॉ. मितुल यादव विशिष्ट अतिथि रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी सैनी, उप प्रधानाचार्य रेणु परमार, स्कूल निदेशक जगदीश चंद व चेयरमैन गुरमीत कौर सैनी ने मुख्यातिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बालिकाओं ने सरस्वती वंदना पेश की। इसके बाद मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य मीनाक्षी सैनी ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। इसके बाद बच्चों ने रोहड़ू जाना मेरी आमीए, सिरमौरी नाटी, आइजा तेरे पायूने, जेठी माई रेणुका, संदेशे आते हैं। मां लक्ष्मी, झांसी की रानी, नशे, फेंक वीडियो आदि के विरुद्ध एक्ट प्ले पेश किए। बच्चों ने हरियाणवी, गुजराती, हिमाचली, जौनसारी, पंजाबी भांगड़ा, गिद्दा आदि विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की। --बाक्स इस समारोह में बोर्ड में टॉप 10 की लिस्ट में आई छात्रा सिमरन सैनी को स्कूल प्रबंधन की तरफ से 11000 की धनराशि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दसवीं कक्षा के 17 बच्चे अनिका सैनी, अंशिका, गुरजोत कौर, कोमल, प्राची, प्रियंका, रमनदीप कौर, साहिबा, शगुन, आश मोहम्मद, अरमान सादिक, भूपेंद्र सिंह, दीक्षित चौहान, गुरजोत सिंह, लक्ष्य सैनी, पारस व विवेक भारद्वाज और 12वीं कक्षा के सात बच्चे सिमरन सैनी, अंशुल कुमार, हरजोत सिंह, जश्नप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, राहुल सैनी को वरिष्ठता प्रमाण पत्र (मेरिट सर्टिफिकेट) से सम्मानित किया गया। ---बाक्स इस बच्चों को भी मिला सम्मान छात्रा जानवी, समर्पण, प्रभजोत, अमृता, वाणी, यशिका, कर्मवीर, अमृत कौर, अश्मित कौर, दीपांशी, जसमीत, हर्षिता, अभिजोत, नितिन, आयुषी, हरजोत सिंह को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सुरजीत सिंह, रामदयाल, रेणु परमार, जगदीश सैनी, गुरमीत कौर आदि उपस्थित रहे। ---संवाद
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।