Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh Police conducted raid to crack down on drunkards drunkards and anti-social elements ran away
{"_id":"672ee21216fbfde55d034db7","slug":"tikamgarh-kotwali-police-conducted-a-search-operation-at-night-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2297641-2024-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh: शराबियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की छापामार कार्रवाई, दारूबाज और असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh: शराबियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की छापामार कार्रवाई, दारूबाज और असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Sat, 09 Nov 2024 11:15 AM IST
Link Copied
टीकमगढ़ में शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस ने शराबियों पर शिकंजा कसने के लिए छापामार कार्रवाई की और सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखकर सड़क पर खड़े दारूखोर और असामाजिक तत्व दौड़ लगाते हुए नजर आए।
टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस द्वारा टीकमगढ़ शहर के प्रमुख चौराहों और शराब की दुकानों के आसपास पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया और छापामार कार्रवाई की गई। जहां पर असामाजिक तत्व खड़े होते हैं और लोगों को दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड पर बसों का आवागमन और यात्री उतरते हैं। लेकिन शराबी वहां पर गाली-गलौज करते हुए दिखते हैं, जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने टीकमगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड पर बीती रात्रि छापामार कार्रवाई की और दुकानदारों को हिदायत दी कि रात 10 बजे के बाद कोई भी दुकान नहीं खुलेगी।
उन्होंने बताया कि रात के समय अक्सर लोग नशे की हालत में घूमते हैं और दुकान खुली होने के कारण उन्हें खड़े होने के लिए बहाना मिल जाता है। इसलिए समय रहते दुकान बंद करने के पुलिस द्वारा दुकानदारों को आदेश दिए गए। टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने शहर की पुराना बस स्टैंड पर शराब दुकान के आसपास सर्चिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही टीकमगढ़ शहर के अस्पताल चौराहा, कटरा बाजार, गांधी चौराहा और शहर अस्पताल चौराहे पर सर्चिंग अभियान चलाया।
लोगों की शिकायत पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार की रात पुराने बस स्टैंड पर स्थित सार्वजनिक स्थानों पर शराब के नशे में खड़े मिले युवाओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस को देखकर कई लोग दौड़ लगाकर भागते हुए नजर आए। इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम रास्तों पर लोग शांति और सुरक्षा के साथ आवागमन कर सकें।
10 बजे तक करें दुकान बंद
कोतवाली पुलिस ने टीकमगढ़ शहर के दुकानदारों को 10 बजे रात्रि तक दुकान बंद करने की हिदायत दी है। कोतवाली पुलिस ने रात के समय अक्सर नशे की हालत में लोग दुकानों पर खड़े हो जाते हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए खास कर पुराना बस स्टैंड पर स्थित सभी दुकानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह रात्रि 10 बजे तक अपनी दुकान बंद कर लें, जिससे आवारा तत्व और शराबी वहां पर खड़े न हो सके। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक से यात्रियों ने की थी शिकायत
विगत दिनों टीकमगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड पर शराबियों से परेशान होकर के यात्रियों ने टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी और कहा था कि रात्रि में जो भी यात्री आते हैं तो वहां पर शराबियों का ठिकाना रहता है और वह यात्रियों के साथ गाली-गलौज करते हैं। इसके साथ ही वहां पर शराब की दुकान है, जहां पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और दुकान भी रात्रि 12 बजे तक खुली रहती है। इस कारण से यात्रियों को परेशानी होती है।
मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली टीकमगढ़ को आदेशित किया है कि वह प्रतिदिन 10 बजे पुराने बस स्टैंड पर जाकर निरीक्षण करेंगे और निरीक्षण के दौरान कोई भी आवारा तत्व या शराबी मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इसी आदेश के परिपालन में बीती रात्रि कोतवाली पुलिस ने टीकमगढ़ शहर के प्रमुख चौराहों के साथ-साथ पुराने बस स्टैंड पर सर्चिंग अभियान चलाया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।