Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
VIDEO : A mega campaign was launched in Sirsa city, 350 employees took 90 animals to the cowshed
{"_id":"672e31aab08eed0fe5092994","slug":"video-a-mega-campaign-was-launched-in-sirsa-city-350-employees-took-90-animals-to-the-cowshed","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सिरसा शहर में चलाया महाअभियान, 350 कर्मचारियों ने 90 पशुओं को पहुंचाया गोशाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सिरसा शहर में चलाया महाअभियान, 350 कर्मचारियों ने 90 पशुओं को पहुंचाया गोशाला
पहली बार सिरसा शहर में बेसहारा और दुधारू पशुओं को पकड़ने के लिए महाअभियान चलाया गया। जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल अलसुबह चार बजे 350 कर्मचारियों, पुलिस बल, पशुपालन विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मैदान में उतरे। शहर में आठ किलोमीटर पैदल चलकर पुराने शहर का चक्कर लगाते हुए 90 बेसहारा पशुओं को हांक कर रामनगरियां गोशाला पहुंचाया।
इसके साथ ही जिला नगर आयुक्त रानियां रोड पर बनी डेयरियों का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर डेयरी संचालकों को समझाया और अतिरिक्त पशु रखने पर फटकार लगाई। इतना ही नहीं, पशु चारे की टाल करने वाले दुकानदारों की खिंचाई करते हुए कहा कि अगर वह दानी सज्जनों को रोड पर घूमने वाली गायों के लिए चारा डालने के लिए देंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद की टीम अलसुबह चार बजे लालबत्ती चौक पर इकट्ठा हुई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से लेकर एंबुलेंस तक मौके पर मौजूद थी। वहीं, पुलिस पीसीआर व डायर 112 की गाड़ी भी साथ चलती नजर आई। जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल ने महाअभियान की शुरुआत की। लालबती चौक, सिरसा कल्ब, सांगवान चौक, पोस्ट ऑफिस, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन, रानियां रोड, पटेल चौक, मुख्य बाजारों से बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया।
डेयरी मालिकों को समझाया
जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनीवाल, कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह खनगवाल रानियां रोड, पटेल बस्ती क्षेत्र में डेयरी मालिकों को समझाने के लिए पहुंचे। जिला नगर आयुक्त ने एक पशु डेयरी में अतिरिक्त पशु बंधे देखे तो उन्होंने डेयरी मालिकों को फटकार लगाते हुए कहा कि पशुओं को बांधने की व्यवस्था नहीं है तो क्यों उनका दम घोट रहे हो। जितनी जगह है उन ही पशु रखे। दोबारा ऐसी व्यवस्था मिली तो डेयरी बंद करवा दूंगा।
चारा बेचने वालों की सूची बना रहा प्रशासन
नगर परिषद द्वारा चारे की टाल चलाने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है। डीएमसी ने आदेश दिए थे कि कोई टाल संचालक खुले में घूमने वाले पशुओं के लिए दानी सज्जनों व लोगों को चारा देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। सड़कों पर चारा ही नहीं डालेंगे तो हादसे नहीं होंगे।
बेसहारा पशुओं को लेकर आज महाअभियान चलाया गया था। इस अभियान का मकसद लोगों को बताना था कि प्रशासन पूरी तरह से शहर को बेसहारा पशु मुक्त करेंगा। हमारा अभियान आगे भी जारी रहेगा। डेयरी संचालकों से अपील है कि वह खुले में पशु न छोड़े। -सुरेंद्र बैनीवाल, जिला नगर आयुक्त
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।