टीकमगढ़ शहर के नजरबाग में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. वीरेंद्र खटीक ने बताया कि एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नशा मुक्त भारत के लिए अभियान चलाया है। इसी के तहत शनिवार सुबह टीकमगढ़ शहर के नजरबाग में एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें टीकमगढ़ शहर के प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस रैली का शुभारंभ टीकमगढ़ शहर के नजरबाग से शुरू हुई, जो टीकमगढ़ शहर के गांधी चौराहा, कटरा बाजार, मजदूर चौराहा होते हुए सिंधी धर्मशाला पहुंची। इसके बाद और रैली नजरबाग पहुंची, जहां पर इसका समापन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि हमें समाज के उन लोगों के लिए काम करना है, जो नशे की आदत में पड़ गए हैं। उन्हें नशे की आदत से बाहर लाना है और मानव जीवन को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान ग्राम पंचायत से लेकर नगरीय और शहरी क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।
हजारों की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राएं
टीकमगढ़ शहर के नजरबाग से शुरू हुई रैली में टीकमगढ़ शहर की स्कूलों के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद वीरेंद्र खटीक ने संबोधित किया और कहा कि आप लोग आने वाले समय का भविष्य इसलिए नशा से आपको दूर रहना है और एक अच्छे समाज का निर्माण करना है, जिससे हमारा भारत विकास की ओर आगे कदम बढ़ाए।
महिलाओं की शिकायत पर हुई कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जब उनसे पूछा गया कि कल महाराजपुरा गांव की महिलाएं अवैध शराब को लेकर आपके बंगले का घेराव किया था। उन्होंने कहा कि तत्काल टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और जहां पर अवैध शराब बिक रही थी, वहां पर छापामार कार्रवाई की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह नशे से दूर रहें, जिससे कि समाज का अच्छा निर्माण हो।