कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 15 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान मोटे का मोहल्ला निवासी असलम खान जबरन घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। डर के कारण महिला ने शुरुआत में घटना छुपाए रखी, लेकिन शनिवार को पति के लौटने पर उसने पूरी बात बताई। इसके बाद दंपती ने देर रात कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि आरोपी पर दुष्कर्म, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, एसडीओपी राहुल कटरे ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मेडिकल कराया गया और न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें :
सीहोर में दर्जनों जगह चोरी-छिपे गैस रिफिलिंग, इछावर में वाहन में लगी आग, वीडियो वायरल
हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं। कोतवाली में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हल्ला किया। विश्व हिंदू परिषद के नेता पप्पू पाठक ने बताया कि टीकमगढ़ जिले में लगातार हिंदू धर्म की लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं।