प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीऔर शमिता शेट्टी ने ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर की आरती में सम्मिलित होकर आज दर्शन लाभ प्राप्त किए। इस दौरान दोनों बहने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं। उन्होंने जय श्री महाकाल का उद्घोष कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर द्वारा शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी का स्वागत एवं सत्कार किया गया।
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी आज बाबा महाकाल के दर्शन करने धार्मिक नगरी उज्जैन आई थी, जहां आपने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन के समय आप प्रभु भक्ति में लीन दिखाई दी आपने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की आरती देखी और बाबा महाकाल के स्वरूप को निहारा। बाबा महाकाल के पूजन दर्शन और उनके शृंगार के दौरान आप पूरी तरह भगवान महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दी। कभी उन्होंने तालियां बजाईं तो कभी हाथ जोड़कर ओम नमः शिवाय और जय श्री महाकाल का उद्घोष किया।
ये भी पढ़ें- सूर्य, चन्द्र, नाग और त्रिपुंड से हुआ बाबा महाकाल का शृंगार, भस्म आरती में भक्तों को दिए दर्शन
शिल्पा बोलीं- महाकाल से कहां मुझे जल्द वापस बुलाना
बाबा महाकाल के दर्शन कर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से कहा कि जब तक बाबा का बुलावा नहीं आता तब तक कोई उनके मंदिर तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसा लगता है जैसे मेरा बुलावा आ गया था। इसीलिए मुझे भगवान के दर्शन करने का यह लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा मैंने पहली बार इस तरह की आरती देखी है, जिसमें भगवान के अद्भुत अविश्वसनीय और अकल्पनीय दर्शन हुए हैं। मंदिर की व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। आपने यह भी कहा कि मैंने बाबा महाकाल से कह दिया है कि वह मुझे जल्द से जल्द वापस बुलाएं। वहीं अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने कहा कि मैं बहुत बड़ी शिव भक्त हूं। पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई हूं। मेरा बुलावा आया था इसलिए मैं यहां दौड़ी चली आई।