{"_id":"6936549ba8435b5b0a0838bc","slug":"gas-leak-kasturba-gandhi-hostel-leaves-15-students-ill-hospital-state-of-panic-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3712536-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: कस्तूरबा गांधी छात्रावास के बाहर दिखीं संदिग्ध गाड़ियां, फिर कमरों में फैली गैस, 15 छात्राएं बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कस्तूरबा गांधी छात्रावास के बाहर दिखीं संदिग्ध गाड़ियां, फिर कमरों में फैली गैस, 15 छात्राएं बीमार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Mon, 08 Dec 2025 02:09 PM IST
जिले के महिदपुर में दशहरा मैदान स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में रविवार रात गैस जैसी अज्ञात गंध फैलने से करीब 15 छात्राएं प्रभावित हो गईं। गैस के संपर्क में आने के बाद बालिकाओं को तेज खांसी और घबराहट होने लगी। स्थिति बिगड़ने पर सभी छात्राओं को तत्काल शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। उपचार के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को छात्रावास परिसर में अचानक अजीब सी गैस और धुएं का अहसास हुआ। कुछ ही मिनटों में छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी और वे लगातार खांसने लगीं। घबराई हुई छात्राएं छात्रावास से बाहर निकल आईं। स्टाफ द्वारा तुरंत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम.एस. रामपुरे के बाहर होने से उपचार टीम का नेतृत्व पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनेश सक्सेना, डॉ. महेश सिंघल और डॉ. मैत्री मिश्रा ने किया। टीम ने सभी प्रभावित बालिकाओं का तत्काल उपचार शुरू किया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अजय हिंगे, एसडीओपी जेंडेन लिंगजरपा, विधायक दिनेश बोस तथा कन्या उमा विद्यालय प्राचार्य अर्जुन सिंह दावरे अस्पताल पहुंच गए। बाद में एसडीएम और एसडीओपी ने छात्रावास पहुंचकर मुआयना भी किया।
छात्राओं की स्थिति खतरे के बाहर
शहर से करीब 60 किमी दूर स्थित महिदपुर में शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास है। यहां रविवार रात बाहर मैदान से धुआं घुसा, जिससे छात्रावास में रहने वाली करीब 15 छात्राओं की आंखों में जलन शुरू हो गई और खांसी चलने से सांस लेने में परेशानी होने लगी। घटना से छात्रावास में हड़कंप मच गया, तुरंत ही छात्रावास कर्मचारियों ने छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने छात्राओं का इलाज शुरू कर दिया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि छात्राओं की स्थिति खतरे के बाहर बताई गई है।
गाड़ियों से आया छात्रावास में धुआं
घटना का पता चलते ही विधायक दिनेश बोस अस्पताल पहुंचे और छात्राओं से बातचीत की। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि छात्रावास के बाहर दशहरा मैदान में कुछ गाड़ियां आई थीं। इसके बाद अचानक धुआं जैसी कुछ गैस खिड़कियों से कमरे में पहुंची, जिससे करीब 15 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर्स ने बताया कि छात्राओं की हालत ठीक हो रही है। विधायक दिनेश बोस ने डॉक्टर से बेहतर इलाज के लिए कहा है।
छात्रावास में कैसे पहुंची गैस?
प्राचार्य और हॉस्टल प्रभारी अर्जुनसिंह दावरे के अनुसार घटना रात को छात्राओं के अनुसार, हॉस्टल के बाहर मैदान में कुछ गाड़ियां घूमती दिखीं। फिर धुएं जैसी गैस कमरे में पहुंची और छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही एसडीएम और एसडीओपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से चर्चा के बाद छात्रावास जाकर स्थिति देखी। अब जांच के बाद पता चलेगा कि धुआं के साथ कौन सी गैस थी, जिससे छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।