उज्जैन में मंगलवार देर रात को सरेराह भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जैन साध्वी से छेड़छाड़ की घटना के बाद माहौल गरमा गया है। घटना को लेकर एक हिंदूवादी संगठन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है, जब जैन समाज का प्रमुख पर्व पर्युषण चल रहा है। पुलिस को शिकायती आवेदन दिया गया है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने एक्शन नहीं लिया तो वे उसके कंट्रोल रूम का घेराव करेंगे।
ये भी पढ़ें-
भाजपा विधायक ने कलेक्टर पर दो बार ताना मुक्का, गुस्से में लाल दिखे, बोले- तू चोर है... जानें मामला
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में खाराकुआ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक इलाके के जैन मंदिर से उपाश्रय जाते समय भीड़भाड़ वाली सड़क पर जैन साध्वी से एक शख्स ने बदसलूकी कर दी। जैसे ही इस घटना के बारे में लोगों को पता चला, आक्रोश फैल गया। इसके बाद लोगों ने खाराकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों की मानें तो पुलिस को आरोपी की तस्वीर और वीडियो उपलब्ध कराया गया है। बताया जाता है कि आरोपी आदतन अपराधी है। वह महाकाल चौराहे पर पंक्चर की दुकान लगाता था। इस घटना को लेकर जैन समाज के साथ हिंदू लोग भी आक्रोशित हैं। जैन समाज ओर हिंदूवादी संगठन ने मंदिरों के पास सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई गई है।
ये भी पढ़ें-
प्रेमानंद महाराज और जगद्गुरु रामभद्राचार्य विवाद के बीच बाबा बागेश्वर की एंट्री, जानें क्या कहा?
शिकायतकर्ता श्रीपाल राजावत ने कहा कि इतनी भीड़ में साध्वी के साथ छेड़छाड़ जैन समाज का अपमान है। उन्होंने पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने और मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। बताया जाता है कि 28 अगस्त बुधवार को शाम को 4 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर लोग जमा होकर आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग करेंगे। वहीं इस पूरे प्रकरण पर एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा कि पुलिस को इस बारे में एक लिखित मिली है। हमने थाने की पूरी टीम को आदेश दिया है कि रूट पर जितने भी सीसीटीवी कैमरे थे उनके फुटेज खंगाले जाएं। अभी तक ऐसा कोई टेक्निकल सबूत नहीं मिला है। घटना के चश्मदीद भी सामने नहीं आए हैं। पूरी घटना की गंभीरता से छानबीन कराई जा रही है। इस घटना के बारे में जो भी साक्ष्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को की गई लिखित शिकायत