Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
wedding Chief Minister's son started, first mother worshipped and family danced vigorously
{"_id":"6929a71d4cf87d07340ba693","slug":"wedding-chief-ministers-son-started-first-mother-worshipped-and-family-danced-vigorously-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3678771-2025-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: मुख्यमंत्री के बेटे की शादी की ऐसे हुई शुरुआत, पहले हुआ माता पूजन फिर जमकर नाचे परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: मुख्यमंत्री के बेटे की शादी की ऐसे हुई शुरुआत, पहले हुआ माता पूजन फिर जमकर नाचे परिजन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Fri, 28 Nov 2025 09:26 PM IST
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु की शादी 30 नवंबर को सामूहिक विवाह समारोह में करने जा रहे हैं। उज्जैन में शुक्रवार को शादी समारोह की शुरुआत हुई। पहले दिन माता पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पत्नी सीमा यादव सहित बड़े बेटे वैभव यादव, बेटी डॉ. आकांक्षा यादव, बड़े भाई नारायण यादव, बहन कलावती यादव सहित पूरे परिवार ने जमकर डांस किया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री के गीता कॉलोनी स्थित निवास से माता पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें बैंड बाजे के साथ परिवार और करीबी लोग के साथ दोस्त भी शामिल हुए। इस दौरान भाजपा नेता भी कार्यक्रम में शामिल रहे। माता पूजन के कार्यक्रम भाजपा शहर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव सहित कई पार्षद और लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी ने डीजे और ढोल पर डांस भी किया। माता पूजन कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव अपने भाई की शादी में जश्न मनाते हुए नजर आई।
विवाह का पूरे मंत्रिमंडल को न्योता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे पुत्र डा. अभिमन्यू के साथ ही 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी जोरों पर आरंभ की गई है। 30 नवंबर को हरिफाटक ब्रिज के पास इंपीरियल होटल के नजदीक से एक साथ 21 दूल्हों की बारात शुरू होगी। विवाह समारोह का आयोजन डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर ब्रिज के पास नदी तट पर होगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल सहित प्रदेश मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य शामिल होंगे। उज्जैन के सभी संत-महंत-महामंडलेश्वर को भी इस समारोह में वर-वधू को आर्शिवाद प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। 30 नवंबर को उज्जैन में प्रदेश के मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहेंगे, इनके अलावा राज्यपाल का भी उज्जैन दौरा प्रस्तावित है।
मुख्य पंडाल में किया जा रहा मंडप का निर्माण
आयोजन स्थल पर लगभग 5 हजार नागरिकों के लिए भोजन व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है, सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक वर-वधू के परिवारों के साथ उनके रिश्तेदार भी मौजूद रहेंगे। सुबह 8 बजे इंपीरियल होटल के पास से एक साथ 21 दूल्हों की बारात आरंभ होगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच विवाह होगा। आयोजन स्थल पर अलग-अलग 22 मंडप और एक मुख्य पांडाल का निर्माण किया जा रहा है।
एडीजी इंटेलिजेंस देखने पहुंचे कार्यक्रम स्थल
सीएम के पुत्र के विवाह समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एडीजी इंटेलिजेंस ए. साई मनोहर, डीआईजी नवीन भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा तथा आईपीएस धर्मराज मीणा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, मार्ग सुरक्षा तथा अन्य जरूरी बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।