Hindi News
›
Video
›
City & states
›
Dularchan Yadav Case: Big revelation in Dularchan Yadav case, what did the doctor who conducted the post-morte
{"_id":"6905352a61621cd45104f0fa","slug":"dularchan-yadav-case-big-revelation-in-dularchan-yadav-case-what-did-the-doctor-who-conducted-the-post-morte-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dularchand Yadav Case: दुलारचंद यादव केस में बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने क्या कहा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dularchand Yadav Case: दुलारचंद यादव केस में बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने क्या कहा?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 01 Nov 2025 03:46 AM IST
दुलारचंद यादव हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बड़ी जानकारी दी है। शुक्रवार को दुलारचंद यादव का अनुमंडलीय अस्पताल में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इस टीम में डॉ अजय कुमार, डॉ रोहन और डॉ दिलीप शामिल थे।
अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले डॉ अजय कुमार ने बताया कि दुलारचंद यादव की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट हमने सरकार के पास भेज दिया। अब तक के रिपोर्ट में जो बात सामने आई, वह यह है कि उन्हें अंदरूनी चोट थी। बाएं पैर में गोली लगी है, लेकिन उस गोली से मौत नहीं हो सकती। गोली ठेहुना के आर-पार हो गई थी। पूरे शरीर में चोट लगी थी। सीने में भी चोट थी। 10-12 एक्स-रे भी किया गया है, जिसका रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
बता दें, दुलारचंद यादव की हत्या के बाद शुक्रवार को उनके अंतिम यात्रा में भी जमकर बवाल हुआ। दोपहर में दुलारचंद की अंतिम यात्रा निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर निकले। गुस्साए लोगों ने 'अनंत सिंह को फांसी दो' के नारे लगाने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और हंगामा शाम तक होता रहा। मृतक गुलाबचंद के परिजनों ने कहा कि यह घटना सब लोगों ने देखा कि किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इस संबंध में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से यह मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले आरोपी अनंत सिंह और गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजे और फिर अनंत सिंह को फांसी हो। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि अनंत सिंह की उम्मीदवारी को अविलंब रद्द किया जाय। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।