कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सरूण्ड थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल सहित तीन अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरड़क के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान विकास कुमार उर्फ विक्की (20) पुत्र रामचंद्र अहीर निवासी ढाणी खांतियों की, थाना प्रागपुरा के रूप में हुई है।
थाना सरूण्ड में परिवादी धर्मपाल सिंह निवासी लालपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 अक्तूबर को उसने अपनी बाइक गोरधनपुरा पुलिया राजनौता रोड पर खड़ी की थी, जो कुछ ही देर बाद चोरी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें- Anta By Election: उपचुनाव मैदान में 15 प्रत्याशी, पर असली मुकाबला त्रिकोणीय! मोरपाल, भाया और मीणा पर सबकी नजर
कांस्टेबल जगत सिंह व लखन ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया। आगे की पूछताछ में आरोपी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब एक दर्जन मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ प्रागपुरा थाने में पहले से चार प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब उससे अन्य वारदातों को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- ‘आज तो बच गया, पर अगली बार नहीं बचेगा’: ट्रेलर से कुचलकर युवक की हत्या का आरोप; परिजनों ने जाम किया हाईवे