{"_id":"68b9924f588c2fb35d0f7254","slug":"video-17-villages-adjacent-to-hussainiwala-border-submerged-in-water-2025-09-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे 17 गांव पानी में डूबे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे 17 गांव पानी में डूबे हुए हैं। यहां पर मोगा, मुक्तसर व मलेरकोटला की समाजसेवी संस्थाएं बाढ़ पीड़ितों तक सूखा राशन व लंगर पहुंचा रही है। पशुओं का चारा नहीं पहुंच पा रहा है। यहां के गांव में बने घरों के बीच आठ फुट पानी भरा हुआ है। ज्यादातर लोग अपने मकान की छतों पर बैठे हुए हैं। वहां तक समाजसेवी संस्थाओं को सूखा राशन और लंगर पहुंचने में तमाम परेशानियां आ रही हैं। फिर भी वह मकान की छतों पर बैठे ग्रामीणों तक सूखा राशन और लंगर पहुंचने में लगे हैं। मुक्तसर, मोगा व मलेरकोटला की समाजसेवी संस्थाएं वीरवार को राहत सामग्री लेकर पहुंची। समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद जिला प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है। वह पिछले पांच दिनों से लगातार बाढ़ पीड़ितों को लंगर बांट रहे हैं। उन्हें कोई भी जिला प्रशासन का व्यक्ति नजर नहीं आया है। समाजसेवी संस्थाओं का कहना है कि जब कोई मंत्री बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण करने पहुंचता है तो जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस वाले उन्हें बाढ़ पीड़ितों तक जाने से रोक देते हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों तक राशन तो पहुंच रहा है, लेकिन वहां पर मौजूद दुधारू पशुओं तक चारा नहीं पहुंच पा रहा है। पशुओं के लिए काफी परेशानी आ रही है। सभी गांव पानी में डूबे हुए हैं । सड़कों पर तीन से चार फीट पानी है। खेतों में आठ फुट पानी है। बहुत ज्यादा गंभीर स्थिति बनी हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।