{"_id":"687482e06235d532720cdac3","slug":"video-290-grams-of-heroin-recovered-from-swift-car-in-moga-one-accused-arrested-another-absconding-2025-07-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा में स्विफ्ट कार से 290 ग्राम हेरोइन बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा में स्विफ्ट कार से 290 ग्राम हेरोइन बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
मोगा कोट ई सेखां पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात गश्त के दौरान चीमा रोड पर खड़ी एक स्विफ्ट कार (PB 31-Y-1243) से 290 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस दौरान कार में सवार दो व्यक्तियों में से एक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने काबू कर लिया।इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे कोट ई सेखां पुलिस पार्टी चीमा रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी नजर आई। पुलिस ने कार की तलाशी लेनी चाही तो ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। वहीं दूसरा आरोपी भी भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।कार की तलाशी के दौरान 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने मौके से कार व हेरोइन जब्त कर ली। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लखबिरंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपी की पहचान अर्शदीप सिंह के रूप में की गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापा मारी कर रही हे । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोट ई सेखां में मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि पूछताछ के दौरान और खुलासे हो सकें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।