दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर दमोह के नोहटा थाना क्षेत्र के मुड़र हरदुआ गांव में रविवार दोपहर भूसे से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीन लोगों पर पलट गया। हादसे में बाइक सवार और ट्रक चालक समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:
करणी सैनिकों ने रतलाम महू-नीमच हाईवे किया जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, अध्यक्ष शेरपुर गिरफ्तार
हादसे में घायल अंजलि चौहान निवासी बालाकोट ने बताया कि रविवार दोपहर वह सुषमा और राजा भैया के साथ बाइक से बालाकोट से वनखेड़ी की ओर जा रही थीं। हरदुआ गांव के पास जबलपुर से दमोह की ओर जा रहा भूसे से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया। इस दौरान वे सड़क किनारे हो गए, क्योंकि पास में ही लगभग 10 फीट गहरी खाई थी। लेकिन, अनियंत्रित ट्रक उनके पास आकर पलट गया और सभी लोग बाइक समेत खाई में ट्रक के नीचे दब गए। अंजलि ने कहा कि ट्रक में भूसे के बोरे भरे होने के कारण उनकी जान बच गई।
ये भी पढ़ें:
दुबई में CM मोहन यादव का पहला दिन, प्रवासी उद्योगपतियों से मुलाकात, मिले करोड़ों के निवेश प्रस्ताव
हादसे के बाद स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और भूसे के बोरों के नीचे दबे घायलों को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। क्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जबलपुर रेफर कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।