जहां उम्मीदें थीं, वहां अब सिर्फ पानी है- यह कथन मध्यप्रदेश के सीधी जिले की ग्राम पंचायत नौढींयां क्रमांक-1 पर पूरी तरह लागू होता है। यह गांव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में आता है, लेकिन इन दिनों गांव पूरी तरह जलमग्न है। घरों में चार फीट तक पानी भर चुका है। बर्तन तैर रहे हैं, रसोईघर डूब चुके हैं और भगवान की मूर्तियां तक जलमग्न हो गई हैं। गांव का हर कोना त्रासदी की गवाही दे रहा है।
ये भी पढ़ें:
सीएम के विदेश दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए सवाल, बोले-20 महीने में 4 विदेश यात्राएं,निवेश कितना
हैरानी की बात यह है कि पिछले साल हुई बारिश में भी यह गांव पानी में डूब गय था। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक गिरीश गौतम से शिकायत की थी, तब उन्होंने गांव का दौरा कर आश्वासन दिया था कि जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की जाएगी। लेकिन एक साल बाद भी व्यवस्था नहीं हो सकी, जिसका नतीजा यह रहा कि एक बार फिर बारिश में गांव डूब गया है।
ये भी पढ़ें:
करणी सैनिकों ने रतलाम महू-नीमच हाईवे किया जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, अध्यक्ष शेरपुर गिरफ्तार
रसूखदारों ने रास्ता रोका
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिट्टी डालकर जलनिकासी का रास्ता बंद करवा दिया। इससे इस तरह के हालात बने हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने विधायक, एसडीएम से लेकर तत्कालीन कलेक्टर अजय श्रीवास्तव तक शिकायत की, लेकिन किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव का मुख्य रास्ता अतिक्रमण की चपेट में है। जिस पगडंडी से लोग आ-जा सकते थे, वहां किसी ने अवैध रूप से मकान बना लिया है। ऐसे अब बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे घुटनों तक भरे पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है।