{"_id":"687375ee3ba41b298208d98f","slug":"video-mandi-health-of-400-people-checked-in-thunag-setu-welfare-trust-organized-a-camp-2025-07-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: थुनाग में जांचा 400 का स्वास्थ्य, सेतु वेलफेयर ट्रस्ट ने लगाया शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: थुनाग में जांचा 400 का स्वास्थ्य, सेतु वेलफेयर ट्रस्ट ने लगाया शिविर
आपदाग्रस्त थुनाग में रविवार को सेतु वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 400 लोगों ने अपनी जांच करवाई। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और सभी से थुनाग स्थित लोक निर्माण विभाग से विश्राम गृह में आयोजित शिविर में आकर स्वास्थ्य जांच करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सेतु ट्रस्ट ने पीड़ित मानवता की सेवा में ये पूण्य काम किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। जल्द हम जंजैहली में भी अगले रविवार को ऐसा ही बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाने जा रहे हैं ताकि दूरदराज के लोगों को आपदा की इस स्थिति में घरद्वार चिकित्सा सेवाएं दी जा सके। उन्होंने हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रेन्टेटिव यूनियन जिला मंडी का भी आभार जताया कि उन्होंने न केवल जरूरी लैब टेस्ट की सेवाएं दी बल्कि सभी जांच करने वाले लोगों को दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई। शिविर में खास तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ साधना ठाकुर ने भी अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने जांच करने के अलावा लोगों को बरसात में पानी उबालकर पीने और अपनी स्वच्छता बनाए रखने को लेकर भी जागरूक किया। इस जांच शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बंदना जग्गी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण चंदेल, बाल रोग विशेषज्ञ अक्षा कौर, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ घनश्याम और एम.डी. मेडिसिन डॉ मंजुल शर्मा, डॉ राकेश रोशन भारद्वाज, डॉ मंजुल ठाकुर, डॉ धृति गुप्ता और डॉ ज्ञान ने बेहतरीन सेवाएं दी। हिमाचल मेडिकल रिप्रेन्टेटिव यूनियन की तरफ से सुरेंद्र ठाकुर, राजेश शर्मा, विनोद ठाकुर, कैलाश, विजय, सचिन, सुरजीत, जितेंद्र, कुलवीर, भूपेंद्र, रवि, नितेश, बलराम, अमन, रवि, निखिल, बलवीर, अजित, डिम्पल और विजय पटियाल ने लैब और फार्मेसी में सेवाएं दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।