सीधी जिले के मझरेटी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में मामत छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कुचवाही निवासी 12 वर्षीय गौरव गुप्ता और 9 वर्षीय नितीश गुप्ता पुत्र अखिलेश गुप्ता रोज की तरह रविवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकले थे। दोपहर एक बजे तक वे लौटकर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान परिजन गांव वालों के साथ खोजबीन करते हुए निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास बने गड्ढे के पास पहुंचे तो दोनों के शव नजर आए। यह गड्ढा ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान खोदा गया था। बारिश के चलते यह पानी से लबालब भर हुआ था। हैरानी की बात यह है कि न तो इस स्थान पर कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही कोई बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे इस जगह की खतरनाक स्थिति से लोगों को सचेत किया जा सके।
ये भी पढ़ें:
श्रावण मास में उमड़ा शिवभक्ति का सैलाब, ओंकारेश्वर से 230 कांवड़िए रवाना, महाकाल पर चढ़ाएंगे जल
बच्चों के पिता अखिलेश गुप्ता गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। बच्चों को खोने के बाद उनका बुरा हाल है। उनकी पत्नी बच्चों के बारे में पूंछकर बार-बार बेसुध हो रही हैं। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
छतरपुर में बारिश से बिगड़े हालात, नदियां उफान, पुखराव नदी पर बना पुल बहा, बाढ़ जैसा मंजर