सागर जिले के बाघराज वार्ड में सड़क निर्माण कार्य न होने से नाराज वार्डवासियों ने रविवार सुबह संजय ड्राइव रोड पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बाघराज वार्ड में लंबे समय से सड़क की हालत खराब है। कई बार जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। बारिश में कीचड़ और गड्ढों के कारण राहगीरों और बच्चों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्थानीय विधायक शैलेन्द्र जैन से कई बार मिलकर सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। समस्याओं की अनदेखी से तंग आकर उन्हें मजबूरी में सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:
करणी सैनिकों ने रतलाम महू-नीमच हाईवे किया जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, अध्यक्ष शेरपुर गिरफ्तार
उधर, प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच, अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। इस दौरान संजय ड्राइव रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।