{"_id":"6964f23fa403cb6c5a06ea45","slug":"video-general-manager-of-northern-railway-inspected-pathankot-jogindernagar-narrow-gauge-section-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरो गेज सेक्शन का उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरो गेज सेक्शन का उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को जम्मू मंडल के पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। जिनके साथ जम्मू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने सबसे पहले पठानकोट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर कार्यालय, बुकिंग, रिटायरिंग रूम व स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। साथ पुनर्विकास कार्यों में संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए। इसके बाद महाप्रबंधक ने पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरो गेज (762 मिमी) रेलवे लाइन के महत्वपूर्ण खंड के मुख्य रेलवे स्टेशन जिसमें नूरपुर रोड, तलारा, जवांवाला शहर का भी विस्तृत निरीक्षण किया। जिसका उद्देश्य सुरक्षा मानकों की समीक्षा करना, यात्री सुविधाओं का मूल्यांकन करना और इस ऐतिहासिक मार्ग के आधुनिकीकरण की संभावनाओं का पता लगाना था। महाप्रबंधक ने नैरोगेज सेक्शन में आने वाले ट्रैक, पुलों, स्टेशनों और सिग्नलिंग प्रणालियों का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और लाइन के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विस्तृत जानकारी ली। महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने नैरो गेज के रेल चक्की ब्रिज भी पहुंचे। जो वर्तमान में मरम्मत कार्य के अंतर्गत चल रहा है। इस ब्रिज के मरम्मत कार्य को जल्दी से पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा जांच पर विशेष जोर दिया। विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में यात्री सुविधाएं, स्टेशनों पर स्वच्छता, प्रतीक्षालय, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं की समीक्षा की गई। इसी दौरान चक्की खड्ड पर बने अंग्रेजों के जमाने वाले रेल पुल को भी जीएम ने देखा क्योंकि बारिश के दिनों में उक्त रेल पुल के नीचे की स्पोर्टिंग वॉल पानी के तेज बहाव में बह गई थी और अब रेल पुल के नीचे वाली सता को मजूबत बनाने का कार्य किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।