{"_id":"6917f38f920f4970bf09cfce","slug":"video-laddus-distributed-in-fatehgarh-sahib-on-aaps-victory-in-tarn-taran-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"तरनतारन में आप की जीत पर फतेहगढ़ साहिब में बंटे लड्डू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तरनतारन में आप की जीत पर फतेहगढ़ साहिब में बंटे लड्डू
तरनतारन उपचुनाव में दूसरी बार जीत के बाद फतेहगढ़ साहिब के विधायक लखबीर सिंह राय के कार्यालय पर ढोल-नगाड़े बजाए गए और खुशी में लड्डू बांटे गए। इस मौके पर विधायक लखबीर सिंह राय ने कहा कि तरनतारन हलके की जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान के कुशल नेतृत्व में सरकार के काम पर अपनी संतुष्टि जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता तरनतारन हलके को अकाली दल का गढ़ बताते थे, लेकिन तरनतारन की जनता ने यह साबित कर दिया है कि जो अच्छा काम करेगा, जनता उसका साथ देगी। जिसकी बदौलत आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू 42649 वोट पाकर जीत दर्ज की है। शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 30558 वोट वारिस पंजाब के उम्मीदवार मनदीप सिंह को 19620 वोट, कांग्रेस के करणवीर सिंह बुर्ज को 15078 वोट और भारतीय जनता पार्टी के हरजीत सिंह संधू को 6239 वोट मिले।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुद को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन पंजाब की जनता ने उसे सबक सिखा दिया है। इसलिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि पंजाब में उनका कभी भविष्य नहीं बन सकता।
इस अवसर पर पार्षद आशा रानी, रीना रानी, रमेश कुमार सोनू, अमरीक सिंह बालपुर, गुरशरण सिंह, पीए बहादुर खान, सरपंच हरपाल सिंह फौजी, सरपंच निर्मल सिंह माजरी, सरपंच राजिंदर सिंह खरौडी, हलका यूथ अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह भट्टी, कुलविंदर डेरा, बलवीर सोढ़ी, सेवानिवृत्त एसडीओ जगपाल सिंह, बलजिंदर गोला, मोहित सूद, संदीप वैद, सरपंच परविंदर सिंह खोजे माजरा, राजेश उप्पल, तरसेम उप्पल, बलदेव सिंह भल्लामाजरा, सुभाष सूद, चमन कुरेशी, पावेल हांडा, मनिंदर सिंह मन्ना, बहादुर सिंह खोजे माजरा, सरपंच राजदीप सिंह राजू, बलजिंदर सिंह काका, सतीश लटौर, मानव टीवाना आदि भी मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।