{"_id":"69492814b15c18061a048cd6","slug":"video-mcs-pathankot-foundation-day-program-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"एमसीएस पठानकोट का स्थापना दिवस, हनुमान चालीसा व प्रार्थना गीत ने भक्तिमय बना माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमसीएस पठानकोट का स्थापना दिवस, हनुमान चालीसा व प्रार्थना गीत ने भक्तिमय बना माहौल
मॉन्टेसरी कैम्ब्रिज स्कूल पठानकोट के स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मेजर डॉ. सुमित मुध एसडीएम धारकलां उपस्थित हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत मधुर ऑर्केस्ट्रा प्रदर्शन के साथ हुई। स्कूल प्रिंसिपल रश्मि आहलुवालिया, चेयरमैन विनोद महाजन व वाइस चेयरमैन आकाश महाजन ने फाउंडर्स-डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से सहानुभूति, जिम्मेदारी और आशावाद के साथ जीवन जीने का आह्वान किया, जो लेट्स लिव थीम के मूल भाव से गहराई से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण की नींव रखते हैं। तत्पश्चात हनुमान चालीसा और प्रार्थना गीत ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य आकर्षण “लेट्स लिव” नामक स्कूली नाटक रहा, जिसे 8 प्रभावशाली अंकों के माध्यम से मंचित किया गया। इन सशक्त दृश्यों ने जीवन के अर्थपूर्ण संदेश, सामाजिक जागरूकता, भावनात्मक संतुलन, विविधता में एकता तथा आज की भागदौड़ भरी दुनिया में सचेत होकर जीने के महत्व को उजागर किया। नाटक ने अपनी प्रभावी कथा, सजीव अभिनय और सुदृढ़ नैतिक संदेश के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने राजस्थानी, पंजाबी, मराठी, गोवा, गुजराती, डोगरी और लद्दाखी लोक एवं क्षेत्रीय नृत्यों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को सजीव रूप में मंच पर उतारा। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने छात्रों में रचनात्मकता, अनुशासन और सशक्त मूल्यों के विकास हेतु विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को उद्देश्य एवं सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन वाइस चेयरमैन आकाश महाजन द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान, धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।