{"_id":"693ff0f9b6430fbf4a0a8aec","slug":"video-railways-held-pension-court-in-firozpur-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर में रेलवे ने लगाई पेंशन अदालत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी पेंशन अदालत 15 दिसंबर को रेलवे अधिकारी क्लब में आयोजित की गई। पेंशन अदालत, उत्तर रेलवे के प्रत्येक मुख्यालय, मंडल कार्यालय तथा औघोगिक यूनिट में सेवानिवृत्त / स्वैच्छिक सेवा निवृत्त तथा मृत कर्मचारियों के सेटलमेंट केसों की सुनवाई के लिए आयोजित की जाती है। फिरोजपुर मंडल में पेंशन अदालत सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सेवानिवृत/स्वैच्छिक सेवा निवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के परिवारों की ओर से कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुई, सभी का निस्तारण उसी समय कर दिया गया। पेंशन से संबंधित शिकायतों के अलावा पेंशनर की अन्य शिकायतों का निपटारा भी उसी समय कर दिया गया। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के सभी प्रतिनिधि संतुष्ट थे और सभी ने पेंशन अदालत के कार्य की प्रशंसा की। पेंशन अदालत में अपर मंडल रेल प्रबंधक नितिन गर्ग, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती साक्षी सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राहुल देव, मंडल कार्मिक अधिकारी बिजेंद्र कुमार एवं कार्मिक तथा लेखा-शाखा के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।