राजस्थान के सवाई माधोपुर में जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं रणथंभौर रोड पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। हादसे को लेकर के नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि 33 लाख रुपए की लागत से एक प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है। रणथंभौर रोड पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार पर बल्ली लगाने के दौरान बल्ली टूटने से प्रवेश द्वार गिर गया, जिसमें दबने से दो मजदूर घायल हो गये।
Next Article
Followed