Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Ajmer News
›
Ajmer News: Major fire breaks out at shop in Dargah area, short circuit suspected; swift action averts tragedy
{"_id":"697c67ca6d6738fe110447e3","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-a-shop-in-the-ajmer-dargah-area-narrowly-averting-a-major-tragedy-a-short-circuit-was-the-cause-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3894947-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: दरगाह क्षेत्र में दुकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण, त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: दरगाह क्षेत्र में दुकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण, त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Fri, 30 Jan 2026 02:45 PM IST
Link Copied
शहर के दरगाह क्षेत्र स्थित त्रिपोलिया गेट पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार सुबह एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की यह घटना सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना सामने आया है। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दुकान का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही त्रिपोलिया गेट पुलिस चौकी के स्टाफ ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। वहीं दरगाह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली और एहतियातन सड़क के दोनों ओर से आवाजाही बंद कर दी, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो और राहत कार्य में बाधा न आए।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग बुझाने में काफी समय लगा, क्योंकि दुकान में रखा सामान ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। राहत की बात यह रही कि आग दुकान तक ही सीमित रही और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
दुकान के पीछे एक गेस्ट हाउस बना हुआ है। यदि आग वहां तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। समय रहते फायर ब्रिगेड के पहुंचने और पुलिस की सतर्कता से इस संभावित दुर्घटना को टाल दिया गया। घटना के दौरान आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन आग पर काबू पाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।
आग लगने से दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। दुकान में रखा सामान, फर्नीचर और अन्य आवश्यक सामग्री जलकर राख हो गई। फिलहाल नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है। पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा मौके पर जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दरगाह क्षेत्र जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में बिजली के तारों और अग्नि सुरक्षा इंतजामों की नियमित जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस हादसे में किसी के हताहत न होने से लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन यह घटना एक बार फिर शहर में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत पर सवाल खड़े करती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।