शहर के रामगंज इलाके में चिकन के दाम को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस घटना में चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान इमरान और शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
रामगंज थाना पुलिस ने इरफान की शिकायत पर कुल 14 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जिनमें से चार आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस घटनास्थल और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अन्य हमलावरों की पहचान की जा सके।
घटना रामगंज स्थित किसान भवन के सामने स्थित पाकीजा मीट शॉप पर मंगलवार शाम को घटी। जानकारी के अनुसार चिकन के रेट को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इसके बाद लगभग 25-30 लोग चाकू, छुरी, तलवार और बेसबॉल डंडों से लैस होकर आपस में भिड़ गए। इस झगड़े में पाकीजा मीट शॉप के मालिक इमरान और उसका भतीजा शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: गृह मंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटी भाजपा, गैर भाजपाई विधायकों-नेताओं के पास न्योते पहुंचे
रामगंज थाना पुलिस ने मृतक इमरान के भाई और घायल इरफान पुत्र अब्दुल के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इरफान ने बताया कि वह उसका भाई इमरान, भतीजा शाहनवाज और अन्य लोग दुकान पर काम कर रहे थे। उसी दौरान हथियारों से लैस भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले में शाहबाज, शाहरुख और सलमान भी घायल हुए। पुलिस ने देर रात कलेक्टर के आदेश पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और बुधवार सुबह शव परिजनों को सौंपे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इमरान के शरीर पर छह गहरे घाव थे। पेट में छुरा लगने से उसके फेफड़े क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि शाहनवाज के शरीर पर 10 से 12 घाव मिले, जिनमें से एक घाव उसके दिल पर लगा, जिससे उसकी मौत हुई।
इधर जेएलएन अस्पताल में पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने जोरदार हंगामा कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी। हालात पर काबू पाने के लिए चार थानों की पुलिस तैनात की गई। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अजमेर जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले में पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।