{"_id":"687730cc69da6836e50050ce","slug":"video-greater-noida-success-will-be-achieved-by-acting-as-bridge-between-education-and-industry-2025-07-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करने से मिलेगी सफलता, 3पी समाधान का दिया सुझाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करने से मिलेगी सफलता, 3पी समाधान का दिया सुझाव
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 16 Jul 2025 10:25 AM IST
Link Copied
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय(जीबीयू) में मंगलवार को नवाचार और कौशल के अंतर को पाटने के लिए द्वितीय राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदेश कुमार ने अध्यक्षता की। चर्चा को तीन दृष्टिकोणों जैसे सरकारी, अकादमिक और औद्योगिक में विभाजित किया गया, जिससे समग्र संवाद सुनिश्चित किया जा सके। प्रो. एम जगदेश कुमार ने नीतिनिर्माताओं, शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों के बीच आपसी विश्वास को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्थायी विकास और नवाचार के लिए तीनों क्षेत्रों के बीच विश्वास, संचार और सहयोग अनिवार्य है। जीबीयू के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने कहा, आज की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफलता उन्हीं संस्थानों को मिलेगी जो शिक्षा, उद्योग और शासन के बीच सेतु का कार्य करेंगे। राउंड टेबल चर्चा का उद्देश्य केवल संवाद नहीं, बल्कि व्यावहारिक समाधान और नीतिगत पहल की दिशा में ठोस कदम उठाना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस प्रकार के मंचों के माध्यम से कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) से डॉ. विपिन कुमार ने तकनीकी महत्वपूर्ण खोजों के निर्माण के लिए स्पष्ट रोडमैप की आवश्यकता के बारे में बताया। वहीं शिक्षा मंत्रालय के डॉ. एससी पांडे और डॉ. जितेन्द्र कुमार ने सरकारी योजनाओं की जागरूकता और उनके पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. हरप्रीत सिंह ने जमीनी स्तर पर केंद्रित दृष्टिकोण और स्थानीय समस्याओं के लिए केंद्रीकृत समाधान को आवश्यक बताया। बायोटेक्नोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. बिनय आर. पांडा ने 3पी समाधान’ (पीपल , पालिसी , प्रोसेस ) का सुझाव दिया, जो किसी भी समस्या के पूर्ण समाधान हेतु एक समन्वित रणनीति है। इस मौके पर 34 से अधिक उद्योग विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों और शिक्षाविदों ने विचार प्रस्तुत किए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।