Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Ajmer News
›
Nagur News: Farmers in Ladnun submitted a memorandum to the District Collector for purchasing peanuts
{"_id":"67a46fc43ce11bcd0a00a131","slug":"didwana-kuchaman-peanuts-are-not-being-purchased-at-the-support-price-farmers-went-to-the-district-collector-and-complained-180-farmers-were-registered-peanuts-of-08-farmers-were-weighed-they-are-doing-as-they-please-ajmer-news-c-1-1-noi1346-2598819-2025-02-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nagaur News: लाडनूं में किसानों की मूंगफली खरीद पर संकट, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News: लाडनूं में किसानों की मूंगफली खरीद पर संकट, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Thu, 06 Feb 2025 02:44 PM IST
डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड के किस जिला कलेक्टर के पास पहुंचे किसानों का आरोप है कि लाडनूं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित समर्थन मूल्य खरीद योजना के अंतर्गत 180 किसानों का पंजीयन हुआ। इसमें मात्र आठ किसानों की मूंगफली की तुलवाई हुई। जब उन लोगों ने कहा तो बताया गया कि तीन महीने का स्टॉक हो चुका है।
बता दें कि सहकारिता विभाग के द्वारा संचालित समर्थन खरीद मूल्य योजना के अंतर्गत हाल ही में नागौर जिले से अलग हुए डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने कहा कि समर्थन मूल्य पर मूंगफली की तुलवाई नहीं हो रही है। उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि सहकारिता विभाग द्वारा संचालित समर्थन मूल्य खरीद योजना अंतर्गत मूंगफली हेतु राज पेड़ के पोर्टल पर पंजीकरण होने के उपरांत मूंगफली की खरीदारी नहीं हो पा रही है। जिले के पांच केंद्र जिसमें डीडवाना, लाडनूं, कुचामन, परबतसर, गच्छीपुरा में किसानों के पंजीकरण होने के बावजूद पिछले 3 महीने से क्षमता पूर्ण बढ़कर खरीद के अंदर पर खरीद नहीं की जा रही है। क्षेत्र के किसानों में भारी रोज व्याप्त है। लाडनू केंद्र पर 180 किसानों का पंजीकरण हुआ, जिसमें से केवल 8 किसानों का ही माल तुलवाया गया है।
पन्नालाल चौधरी ने बताया कि हमारे जिले में पांच सहकारिता विभाग द्वारा संचालित समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र बनाया गया है। इसमें से लाडनूं केंद्र पर सबसे कम मात्रा में टोकन कट्टे। 180 टोकन कट्टे आज सुबह दुकान खुली, जिसमें 08 किसानों की मूंगफली की तुलवाई हो पाई। उन्होंने कहा कि हमारे पास स्टॉक पूरा हो चुका है। जिला कलेक्टर ने हमें अस्वस्थ किया है कि आपके काम टोकन करते हैं तो आपकी पूरी की पूरी तुलवाई होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।