अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर नटनी का बारा क्षेत्र में एक जुगाड़ गाड़ी के पलटने से 65 साल के बुजुर्ग लक्ष्मण की मौत हो गई। जबकि हादसे में करीब 5 लोग घायल हो गए। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ 4 से 5 किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया। इसमें हजारों लोग फंस गए और परेशान होते गए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी की टक्कर लगने से जुगाड़ गाड़ी पलटी है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। देर शाम तक लोग जाम लगाकर सड़क पर बैठे रहे। प्रदर्शनकारी लोग मृतक के परिजनों को एक करोड रुपए मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।
भरतरी धाम जा रहे थे लोग
अलवर के भर्तहरि धाम में डीएनटी समाज की महापंचायत में शामिल होने के लिए जुगाड़ गाड़ी में बैठकर लोग रविवार को भरतरी धाम जा रहे थे। इस दौरान नटनी का बारा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से जुगाड़ गाड़ी पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही भरतरी धाम में मौजूद डीएनटी समाज के हजारों की संख्या में लोग नटनी का बारा पर पहुंचे और उन्होंने सड़क शव को रख कर जाम लगा दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की गाड़ी की टक्कर से जुगाड़ गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हजारों की संख्या में लोग अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर शव को रखकर धरने पर बैठ गए। ऐसे में 5 से 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसमें हजारों लोग फंस गए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई हाईवे पर कार बॉक्स कल्वर्ट में घुसी, एक की मौत, चार गंभीर घायल
मौके पर पहुंचा प्रशासन
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन वहां धरने पर बैठे लोग समझने को तैयार नहीं थे। इस दौरान वहां मौजूद 11 लोगों का एक प्रतिदिन मंडल उच्च अधिकारियों से मिला व उन्होंने अपनी मांग रखी। हजारों की संख्या में लोग धरने पर बैठे हुए हैं और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जाम के दौरान अलवर जयपुर सड़क मार्ग पूरी तरीके से ठप हो गया। जाम में हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं। जो परेशान हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन की तरफ से वाहनों को अन्य मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है।