अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर जयसिंहपुरा के पास रविवार शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बॉक्स कल्वर्ट में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
रविंदर के रूप में हुई मृतक की पहचान
हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बड़ौदा मेव अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में मृतक की पहचान रविंदर के रूप में हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़ौदा मेव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
घायल जिला अस्पताल रेफर
वहीं घायलों में सूबे सिंह, बिट्टू कुमार, मनोज और राजेंद्र शामिल हैं। चारों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल अलवर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:
प्यार के चक्कर में एमपी का युवक राजस्थान में फंसा, प्रेमिका के परिजनों ने बनाया बंधक
खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार
घायल बिट्टू कुमार ने बताया कि यह हादसा रविवार शाम करीब चार बजे हुआ। वे सभी खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन कर फरिदाबाद लौट रहे थे। अलवर के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सीधे बॉक्स कल्वर्ट में जा घुसी। हादसे के बाद उन्हें होश नहीं रहा और अस्पताल पहुंचने पर ही होश आया। फिलहाल बड़ौदा मेव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।