राजस्थान के अलवर शहर में यातायात नियमों की अनदेखी और सड़कों पर हुड़दंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार सुबह ट्रैफिक थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से मॉडिफाई की गई सात बाइकों को जब्त किया।
तेज आवाज और भड़काऊ स्टिकर बने कारण
पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक अपनी बाइकों में अवैध बदलाव कर तेज और कानफोड़ू आवाजें निकाल रहे हैं। जांच के दौरान सामने आया कि बाइकों पर ‘AK-47’ की तस्वीरें और ‘सरपंच’ जैसे शब्द लिखे हुए आपत्तिजनक स्टिकर लगे थे, जो नियमों का उल्लंघन होने के साथ सामाजिक रूप से भी अनुचित माने गए।
ट्रैफिक पुलिस की जांच और कार्रवाई
अभियान के दौरान रोकी गई बाइकों में अवैध साइलेंसर लगे पाए गए, जिनसे ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था। ट्रैफिक थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि इस तरह के मॉडिफिकेशन न केवल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हैं, बल्कि राहगीरों, बुजुर्गों और आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण भी बनते हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे पकड़े, 91 लाख की रंगदारी बरामद; जोधपुर से पंजाब तक नेटवर्क बेनकाब
कानूनी कार्रवाई और चेतावनी
जब्त की गई सभी सात बाइकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर तेज रफ्तार, स्टंटबाजी और कानून को चुनौती देने वाले कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने युवाओं और उनके अभिभावकों से नियमों का पालन करने और वाहनों में अवैध बदलाव न कराने की अपील की है।
शहरवासियों की प्रतिक्रिया
ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई का शहरवासियों ने स्वागत किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शोर मचाती और स्टंट करने वाली बाइकों से सड़क पर चलना असुरक्षित हो गया था। इस अभियान से शहर में यातायात अनुशासन बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।