अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआईए इलाके के गांव गूंदपुर में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, जिससे उसके निधन के बाद पूरे परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।
काम से लौटते समय हुआ हादसा
मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के हल्दीना गांव निवासी 40 वर्षीय पप्पू बंजारा पुत्र मानसिंह उद्योग नगर क्षेत्र में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। सोमवार शाम करीब सात बजे वह ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने गांव हल्दीना लौट रहा था। इसी दौरान गूंदपुर गांव के पास तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि पप्पू बंजारा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- Dholpur News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी UP से गिरफ्तार, बुर्का पहने लिपस्टिक लगाए महिला के वेश में छिपा था
परिवार पर गहराया आर्थिक संकट
मृतक पप्पू बंजारा चार बच्चों का पिता था। उसके पिता की करीब 12 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद से पप्पू ही अपने चार छोटे भाइयों और बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभा रहा था। अब उसकी मौत के बाद परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं बचा है, क्योंकि सभी भाई और बच्चे नाबालिग हैं।
हादसे की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और परिवार के सामने भविष्य की गंभीर चुनौतियां खड़ी हो गई हैं।