राजस्थान के बानसूर क्षेत्र में गैंगवॉर और सरेआम फायरिंग के मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश महिपाल उर्फ एमपी गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी पिछले एक महीने से वेश बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस ने उसे हमीरपुर की पहाड़ियों से उस समय दबोचा, जब वह महिला के कपड़े पहनकर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश कर रहा था।
घटना 26 नवंबर की शाम करीब 6 बजे की है। बानसूर के हरसौरा रोड पर दो गुटों विनोद पोसवाल और महिपाल गुर्जर के बीच पुरानी रंजिश और गैंगवॉर को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
फुटेज में देखा गया कि जब महिपाल गुर्जर अपने साथियों के साथ एक होटल से बाहर निकल रहा था, तभी विनोद पोसवाल और उसके गुट ने थार गाड़ी से उसे कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद महिपाल ने सरेआम फायरिंग कर दी थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
डीएसपी मेघा गोयल ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद से ही महिपाल गुर्जर पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और पहचान छुपाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहा था।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: अरावली बचाओ के नारों से गूंजा अलवर, कांग्रेस ने जताया आक्रोश; सरकार पर पहाड़ बेचने का लगाया आरोप
पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि आरोपी हमीरपुर की पहाड़ियों में छिपा हुआ है। टीम ने घेराबंदी की तो पाया कि आरोपी महिला के कपड़े पहनकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे उसकी चाल नाकाम रही। पुलिस के अनुसार, महिपाल गुर्जर आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने सहित करीब आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस प्रकरण में उसके तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।