अलवर के नारायणपुर क्षेत्र के अजबपुरा बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। बेखौफ बदमाशों ने दो नामचीन ज्वैलरी दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।
वारदात का घटनाक्रम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजबपुरा मुख्य बाजार स्थित 'देव ज्वैलर्स' और 'कृष्णा ज्वैलर्स' में शुक्रवार देर रात चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकानों के ताले तोड़े और शटर उठाकर भीतर प्रवेश किया। घटना का खुलासा रात करीब एक बजे हुआ। दुकान मालिक शिवचरण जब सामान्य रूप से बाथरूम के लिए घर से बाहर निकले, तो उन्हें दुकान का शटर खुला देख अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और दुकान मालिकों को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही दुकानदार चिंटू सोनी और मोहित सोनी मौके पर पहुंचे, जहाँ का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दुकानों की तिजोरियां खाली पड़ी थीं और कीमती सामान गायब था।
पढ़ें; मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लोको पायलटों का हंगामा, तीन मांगों को लेकर दो घंटे प्रदर्शन
सीसीटीवी में कैद हुई पिकअप सवार गैंग
चोरी की यह पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज की जांच करने पर सामने आया कि चोर एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए थे। फुटेज में बदमाश बड़ी फुर्ती के साथ दुकानों में घुसते और जेवरात से भरे बैग पिकअप में लादकर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर वाहन के नंबर और चोरों के हुलिए की पहचान करने में जुटी है।
पीड़ित दुकानदार मोहित सोनी (कृष्णा ज्वैलर्स) ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। वहीं चिंटू सोनी (देव ज्वैलर्स) के अनुसार चोर लगभग एक लाख रुपये के आभूषण और गल्ले में रखे 50 हजार रुपये नकद लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बाजार में ग्रामीणों और व्यापारियों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नारायणपुर थाना प्रभारी रोहिताश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों से चोरी गए सामान की सूची ली है और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी रोहिताश कुमार ने बताया कि अजबपुरा में दो ज्वैलर्स दुकानों में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल इस चोरी की वारदात से पूरे अजबपुरा क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।