अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दुखद घटना सामने आई, जहां 12 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मृतक बालिका की पहचान भूमिका (12) निवासी शिवाजी पार्क, 1K-29 के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार भूमिका तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी और वर्तमान में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता मनोज कुमार तिलक मार्केट में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। परिजनों ने बताया कि घटना रात करीब 8 बजे की है, जब अचानक भूमिका की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें- Alwar News: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला, इकलौता सहारा छिनने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
थाना पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी और यदि किसी प्रकार की लापरवाही या संदिग्ध तथ्य सामने आते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।