केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार भिवाड़ी के पास मिलकपुर गांव में काली खोली स्थित बाबा मोहन राम मेले का विधिवत शुभारंभ कर धोक लगाई और क्षेत्र में सुख शांति एवं उन्नति की कामना की। इस दौरान भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने यहां की जनता से जलभराव की समस्या के समाधान और भिवाड़ी को स्वच्छ बनाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी में बीड़ा, नगर पालिका, रीको आदि कई अथॉरिटी बनी हुई थीं।
भिवाड़ी के विकास के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल के सामने एक डेवलपमेंट अथॉरिटी का विषय रखा। जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भिवाड़ी के विकास के लिए बुधवार को बीड़ा को भिवाड़ी विकास प्राधिकरण बनाने कि घोषणा कर एक बड़े सपने को पूरा किया है। मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भिवाड़ी में स्टेडियम अस्पताल सहित अन्य सुविधाओं का विकास करेंगे। साथ ही मोहन राम मंदिर के पास बनाए गए नगर वन को भी हरा भरा करने का काम करेंगे। भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर जिले की सबसे बड़ी मांग पानी की थी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी योजना के अंतर्गत इलाके को पानी की सौगात दी है।
ईआरसीपी के तहत चंबल का पानी जो अलवर जिले में आना है वह बीसलपुर और धामनी नदी होते हुए रूपारेल नदी में आना है, लेकिन रास्ते में एक बड़ा फॉरेस्ट क्षेत्र होने के कारण उसमें रुकावट आ रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड ने उसकी भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही अलवर में चंबल का पानी लाया जाएगा। मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर में पेयजल का बड़ा संकट था, जिसे दूर करने के लिए सिलीसेढ़ से 35 बोरिंग कर वहां से पानी लाना था। उस पर भी नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड ने अनुमति दे दी है। जल्द ही सिलीसेढ़ से अलवर में पीने के लिए पानी लाया जाएगा।
भिवाड़ी पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भिवाड़ी मोड़ और मनसा चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, अलवर जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष मोहित यादव, भाजपा नेता इंदर यादव, संदीप दायमा, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, खैरथल जिला कलेक्टर किशोर कुमार, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी सहित अनेक भाजपा नेता कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।