अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ी लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। राधा ज्वेलर्स की दुकान पर तीन नकाबपोश बदमाश अचानक पहुंचे और व्यापारी मोहनलाल सोनी को कट्टे की नोक पर लेकर दुकान से एक लाख रुपये नकद और लगभग आधा किलो सोना लूटकर फरार हो गए। लूट के बाद बदमाश तिजारा रोड की ओर भाग निकले।
सूचना मिलते ही शहर के उप पुलिस अधीक्षक और शिवाजी पार्क थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके में तुरंत नाकाबंदी करवाई गई और बदमाशों की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और दुकान के बाहर व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
लूट की घटना दुकान के अंदर लगे कैमरे में साफ कैद हुई है, जिसमें आरोपी चेहरे ढके हुए दिखाई दे रहे हैं और बड़ी सहजता से वारदात को अंजाम देते दिखते हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान और फरारी के रूट का पता लगाने में जुटी है।
व्यापारी पहले भी हो चुका है धोखाधड़ी का शिकार
जानकारी सामने आई है कि कुछ समय पहले एक महिला द्वारा भी इसी व्यापारी को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया था, जिसके चलते वह मामला सुर्खियों में आया था। पुलिस इस पहलू को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, ताकि किसी संभावित कड़ी का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मुर्गी की मौत के विवाद में युवक की हत्या, 14 साल बाद तीन दोषियों को उम्रकैद; SC/ST कोर्ट का फैसला
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, गिरफ्तारी का दावा
सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है और सभी संभावित एंगल्स की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।