अलवर जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कांग्रेस ने गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। खैरथल–तिजारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलराम यादव गुरुवार को अलवर स्थित मिनी सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने SIR प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया, जिससे वहां हंगे की स्थिति बन गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलराम यादव ने बताया कि मिनी सचिवालय के कमरा नंबर सात में रखे गए SIR फॉर्मों की जांच के दौरान कई चौंकाने वाली खामियां सामने आई हैं। उनका आरोप है कि बड़ी संख्या में फॉर्म्स पर एक ही व्यक्ति के हस्ताक्षर पाए गए हैं, जो पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि यदि अलग-अलग मतदाताओं के फॉर्म्स पर एक ही व्यक्ति के दस्तखत हैं, तो यह सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है और मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका को मजबूत करता है।
इस मामले में जिला कलेक्टर ने कहा कि आज रात तक जितनी भी शिकायतें प्राप्त होंगी या जो भी गड़बड़ियां सामने आएंगी, उनकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में संबंधित ईआरओ को अलर्ट कर दिया गया है।
इसके साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि कई SIR फॉर्म्स में मतदाताओं के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना संपर्क विवरण के मतदाताओं से आपत्ति या सत्यापन कैसे किया जाएगा। कांग्रेस ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: बेटियों की जिद बनी प्रेरणा, 40 साल बाद थामा किताबों का साथ, 68 साल की उम्र में विधायक ने दी परीक्षा
बलराम यादव का कहना है कि मुंडावर, किशनगढ़ खैरथल और जलवार गर्मिन विधानसभा क्षेत्रों में भारी गड़बड़ी सामने आई है और ऐसा प्रतीत होता है कि बड़ी संख्या में वोट काटने और जोड़ने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं और उनकी शह पर ही यह सब किया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि अलवर विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 हजार नाम जोड़ने की पूरी तैयारी चल रही है। यादव के अनुसार, जब इस मामले में उपखंड मजिस्ट्रेट से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी बातचीत नहीं की।