Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: The maid of the house turned out to be mastermind of the robbery, stole 20 lakh with 5 accomplices
{"_id":"6746b18c4e0eac9fe30d9219","slug":"dakaiti-ka-khulasa-alwar-news-c-1-1-noi1339-2358323-2024-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: घर की नौकरानी ही निकली डकैती की मास्टर माइंड, 5 साथियों के साथ किया 20 लाख का सफाया, अब हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: घर की नौकरानी ही निकली डकैती की मास्टर माइंड, 5 साथियों के साथ किया 20 लाख का सफाया, अब हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Wed, 27 Nov 2024 03:50 PM IST
बीती 21 नवंबर को अलवर में हुई सनसनीखेज डकैती की वारदात का खुलासा एसपी ने स्वयं एक प्रेस कांफ्रेंस में किया। इस मामले में शामिल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि यह महिला ही इस मामले की मास्टर माइंड थी।
अलवर शहर कोतवाली थाना अंतर्गत चिनार स्कूल के मालिक के घर हुई डकैती के मामले में अलवर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में पांच पुरुष आरोपियों समेत एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि 21 नवंबर को स्कीम नंबर 1 आर्य नगर में मकान नंबर 217 में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के नामों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी सुजल पुत्र हंसराज, सचिन पुत्र प्रहलाद, हन्नु पुत्र सुरेश कुमार, आर्यन पुत्र विवेक और नीलम कुमारी उर्फ कंचन पुत्री अशोक को मामले में गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि इस महिला ने ही अपने मालिक की रैकी करके इस घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि मकान मालिक के शादी में जाने का फायदा उठाते हुए 20 लाख की इस लूट को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया आरोपी नीलम की मदद से कार में बैठकर रेलवे स्टेशन के सामने से आकर भगतसिंह चौराहे पहुंचे और घर तक पैदल जाकर यह वारदात की।
इस पूरे मामले में डीएसपी अंगद शर्मा और उनकी पूरी टीम ने जगह-जगह छानबीन करके इस मामले का खुलासा कर अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
21 नवंबर को शहर के बीचोंबीच हुई इस डकैती से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में टीमें गठित कर जांच शुरू की और शक के आधार पर घर की नौकरानी से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद सारा मामला खुलता चला गया और पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।