{"_id":"6745f0e494c08d1d85046386","slug":"video-program-organized-on-the-occasion-of-national-constitution-day","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : संविधान दिवस पर राम कुमार कश्यप बोले- उचाना विधानसभा से केवल 32 वोट कम रहने पर प्रत्याशी ने जनमत का सम्मान किया, यही भारत के संविधान की असली ताकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : संविधान दिवस पर राम कुमार कश्यप बोले- उचाना विधानसभा से केवल 32 वोट कम रहने पर प्रत्याशी ने जनमत का सम्मान किया, यही भारत के संविधान की असली ताकत
व्यक्ति को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के लिए भी जागरूक रहना चाहिए। भारत का संविधान एक तरफ जहां हमें अपने मौलिक अधिकारों के संरक्षण का अधिकार देता है, वहीं दूसरी ओर हमें अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के पालन की प्रेरणा भी देता है। प्रदेश विधानसभा के इस बार के चुनाव में ही उचाना विधानसभा से केवल 32 वोट कम रहने पर संबंधित प्रत्याशी ने जनमत का सम्मान किया। यह भारत के संविधान की ताकत है। जब भी मौका मिले संसद में रखी संविधान की हस्तलिखित मूल कॉपी अवश्य देखें। इस कॉपी को प्रेम नाम के व्यक्ति ने हस्तलिखित किया था। इस कॉपी के हर पेज पर प्रेम के हस्ताक्षर हैं।
हरियाणा विधानसभा के चीफ व्हिप राम कुमार कश्यप मंगलवार को जिला प्रशासन हिसार व गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। संविधान का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। विधायक सावित्री जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का संविधान 140 करोड़ देशवासियों के अधिकारों व कर्तव्यों का संरक्षण है। हम सब भारतीय एक हैं तथा संविधान हमारे सपनों को साकार करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लें। नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम भारत को 2047 तक विकसित कर पाएंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के आह्वान को पूरा कर पाएंगे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम संविधान के बताए रास्ते पर चलकर महान भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाएं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, जीजेयू कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ,प्रो. राजीव कुमार भी सम्बोधन दिया।
संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता में एनसीसी की संजना को प्रथम स्थान मिला। विधि विभाग की अंकिता ने दूसरा तथा खुशी महता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एनसीसी की संजना व ज्योति प्रथम रही। विधि विभाग की सुनैना व प्रिया तथा एनसीसी की मंजू व अन्नू द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान विधि विभाग की नवजोत व कशिश ने प्राप्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।