Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar Sharp reaction to Waqf Amendment Bill Meo Panchayat said this property was not given by any government
{"_id":"67ed2b0471471714a90bb9ac","slug":"meo-panchayat-also-opposed-the-peh-waqf-amendment-bill-in-the-parliament-alwar-news-c-1-1-noi1339-2790594-2025-04-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar: वक्फ संशोधन बिल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया, मेव पंचायत ने कहा- यह संपत्ति किसी सरकार द्वारा नहीं दी गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar: वक्फ संशोधन बिल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया, मेव पंचायत ने कहा- यह संपत्ति किसी सरकार द्वारा नहीं दी गई
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Wed, 02 Apr 2025 10:14 PM IST
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पेश किया। सुबह 12 बजे से बिल पर आठ घंटे की चर्चा हुई। बिल के जरिए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को कानूनी दायरे में लाए जाने का प्रस्ताव है। बिल पर चर्चा में रिजिजू ने 58 मिनट अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार ने पांच मार्च 2014 को 123 प्राइम प्रॉपर्टी को दिल्ली वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर कर दी। ऐसा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अल्पसंख्यक वोटों के लिए किया गया, पर चुनाव हार गए।
रिजिजू ने कहा, अगर हमने आज यह संशोधन बिल पेश नहीं किया होता तो जिस इमारत में हम बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में नहीं आती तो कई अन्य संपत्तियां भी गैर-अधिसूचित हो गई होतीं।
इस बिल को लेकर जिला मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद का कहना है कि यह मुसलमान के साथ अन्याय किया जा रहा है। यह कोई सरकारी जमीन नहीं है, मुसलमान की जमीन है। जिसे कॉरपोरेट घराने को दिया जा रहा है। यदि सरकार मुसलमान का भला चाहती है तो आरक्षण दिया जाए। इसके साथ ही अन्य धार्मिक क्षेत्रों भी मुसलमान को समान अधिकार दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में मुसलमान इस बिल के विरोध में खड़े हैं और आगामी दिनों में आंदोलन भी किया जाएगा। शेर मोहम्मद ने कहा कि वक्फ की इनमें से ज्यादातर संपत्ति वह है, जो मुसलमानों की ही है और मुसलमानों द्वारा ही दान की गई है। इसलिए इस बिल से पूरे देश का मुसलमान आहत है। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति किसी ट्रस्ट ने भी नहीं दी है और यह संपत्ति वक्फ की ही है। उन्होंने कहा कि इस बिल के आने के बाद पूरे देश का मुसलमान इसके विरोध में है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।