अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सेमली गांव में राजस्थान रोडवेज के अनुबंधित चालक विजेंद्र सिंह (52) की अत्यधिक शराब सेवन से मौत हो गई। परिजनों ने गोविंदगढ़ अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय पर इलाज न मिलने के कारण विजेंद्र की जान गई।
मृतक के भतीजे रविंद्र सिंह ने बताया कि विजेंद्र सिंह को शूगर की बीमारी थी। रविवार रात उन्होंने दोस्तों के साथ शराब पी थी। इसके बाद घर लौटते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत गोविंदगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि डेढ़ घंटे तक न तो किसी ने इलाज किया और न ही उनकी सुध ली।
पढ़ें: 2500 टन अवैध बजरी के स्टॉक के साथ जेसीबी और कार जब्त, लूणी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई; आरोपी गिरफ्तार
परिजनों का कहना है कि यदि डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू किया होता तो विजेंद्र की जान बच सकती थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। विजेंद्र सिंह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले थे। उनके परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें से केवल दो बेटियों की शादी हुई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि विजेंद्र की मौत का कारण केवल शराब सेवन था या अन्य कोई वजह भी जिम्मेदार थी।