अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार सी ब्लॉक में रविवार सुबह एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान गणेश गवाड़ी निवासी 45 वर्षीय भगवान सिंह के रूप में की गई है, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में डर और हैरानी का माहौल है, वहीं पुलिस को भी इस मौत को लेकर गहरी शंका है।
शनिवार सुबह निकला था टहलने, शाम तक घर नहीं लौटा
जानकारी के मुताबिक, भगवान सिंह प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह घर से टहलने निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी बहुत खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह जब सी ब्लॉक इलाके में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली, तो शिवाजी पार्क थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव की हालत देख पुलिस ने परिजनों को बुलाया, जिन्होंने भगवान सिंह के रूप में पहचान की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: ‘एक रक्त की बूंद बहन के नाम’ मुहिम हुई सफल, रक्षाबंधन से पहले चार घंटे में 500 यूनिट रक्तदान
मानसिक बीमारी के बावजूद दिनचर्या सामान्य, मौत पर संदेह गहरा
पुलिस के अनुसार, मृतक को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है, लेकिन उसकी दैनिक दिनचर्या नियमित थी। वह रोजाना की तरह घूमने निकलता और घर लौट आता था। ऐसे में एकाएक उसका लापता होना और फिर शव का मिलना, पुलिस को सिर्फ सामान्य मौत नहीं लग रहा। मौके की स्थिति और शव की दशा के आधार पर पुलिस को हत्या की आशंका है, हालांकि कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं।
पुलिस ने दर्ज की मर्ग, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने मृतक के शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इलाके में फैली सनसनी, अलग-अलग लगाए जा रहे हैं कयास
शव मिलने के बाद पूरे बुद्ध विहार सी ब्लॉक में भय और कौतूहल का माहौल है। आसपास के लोग विभिन्न तरह के कयास लगा रहे हैं, कोई इसे मानसिक बीमारी से जुड़ी मौत मान रहा है तो कुछ लोगों को अपराध की बू आ रही है। घटना ने न सिर्फ मृतक के परिजनों को स्तब्ध किया है, बल्कि इलाके में सुरक्षा को लेकर भी चिंता पैदा कर दी है।
यह भी पढ़ें- Udaipur: होटल में बर्थडे पार्टी की आड़ में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने 50 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया
फिलहाल मामला संदिग्ध, जांच से खुलेंगे राज
पुलिस अब हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है। घटना के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान अहम साबित हो सकते हैं। भगवान सिंह की रहस्यमयी मौत अब पूरे इलाके और पुलिस प्रशासन के लिए एक गुत्थी बन गई है, जिसे सुलझाने में पूरी ताकत लगाई जा रही है।