Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A passenger bus going from Byahari to Sarsi lost control and overturned, seven injured and one serious
{"_id":"688edd3422436d198e0bfa67","slug":"a-passenger-bus-going-from-byahari-to-sarsi-lost-control-and-overturned-seven-injured-and-one-serious-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3242403-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: ब्यौहारी से सरसी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात घायल, एक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: ब्यौहारी से सरसी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, सात घायल, एक की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sun, 03 Aug 2025 11:07 AM IST
Link Copied
शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के निपानिया वन चौकी के पास मोड़ पर एक बस पलट गई। घटना में सात यात्रियों को चोट आई है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया है। बस ब्यौहारी से सरसी जा रही थी, शनिवार रात तकरीबन 10.30 बजे यह घटना घटी है।
पुलिस ने बताया कि दीपक कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 1155 जो रोज की तरह ब्यौहारी से सरसी गांव जा रही थी, तभी पपौंध थाना क्षेत्र के निपानिया वन चौकी के पास बस चालक ने मोड़ पर बस को सड़क से उतार दिया, जिससे बस का अगला पहिया मिट्टी में फंस गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के समय हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी पपौंध बृजेंद्र मिश्रा अपने बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकला गया। बस में तकरीबन 18 यात्री सवार थे। इसमें सात को चोट पहुंची है। एक की हालत गंभीर बताई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक की हालत गंभीर है जिसे सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि बस ब्यौहारी से सरसी जा रही थी, तभी रास्ते में यह घटना घटी है। बस से यात्रियों को निकालने के बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को मौके से हटवा कर सड़क किनारे करवा दिया है। पुलिस के अनुसार घटना के दौरान बारिश हो रही थी, जिससे रेस्क्यू करने में हल्की दिक्कतें आई। लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल ही घायलों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।