राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए ‘विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2025’ को लेकर प्रदेशभर में सराहना हो रही है। अलवर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मिनी सचिवालय पहुंचकर सरकार के इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। परिषद ने कहा कि यह कानून लंबे समय से चली आ रही अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी समस्याओं से समाज को राहत दिलाने वाला है।
ऐतिहासिक कदम बताया कानून
विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान की धरती सदियों से वीरों, संतों और महापुरुषों की भूमि रही है, लेकिन अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी गतिविधियों ने समाज को लगातार पीड़ा पहुंचाई है। स्वतंत्रता के बाद भी इन षड्यंत्रों पर अंकुश नहीं लग पाया और वोट बैंक की राजनीति के कारण इन्हें बढ़ावा मिलता रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की यह मांग लंबे समय से थी कि ऐसे मामलों पर सख्त कानून बनाया जाए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: जयपुर में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, फिर दबा दिया गला... मौत; कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
जनता में दिखा उत्साह और विश्वास
जनता ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि अब समाज को विश्वास है कि अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी प्रवृत्तियों पर प्रभावी रोक लगेगी और हर नागरिक अपनी आस्था व संस्कृति के अनुरूप स्वतंत्र और निर्भीक जीवन जी सकेगा।
सरकार और समाज के बीच सहयोग पर जोर
विहिप ने मुख्यमंत्री और प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जनभावनाओं और सामाजिक संवेदनशीलता को समझते हुए यह कदम उठाया है। परिषद ने भरोसा जताया कि समाज और शासन मिलकर प्रदेश की पवित्र भूमि को इन षड्यंत्रों से मुक्त करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जोजरी नदी में औद्योगिक कचरा गिराए जाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, लगाई फटकार