भारत-पाक के बीच वर्तमान तनाव को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के गृह मंत्रालय के आदेशों के तहत आज आयोजित मॉक ड्रिल में शहर के श्री गुरु गोविंद राजकीय महाविद्यालय में बम ब्लास्ट की सूचना दी गई, तो तत्परता से जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, अग्निशमन एवं अन्य संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं। जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें: Kota News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शहर में आतिशबाजी, मॉक ड्रिल में हुआ राहत और बचाव कार्यों का अभ्यास
इस दौरान ब्लास्ट जैसी आपदा की स्थिति में विभिन्न विभागों की तत्परता, प्रतिक्रिया और आपसी समन्वय की परख की गई। मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागों ने बेहतर समन्वय के साथ राहत और बचाव कार्यों का सफल प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह परखना था कि किसी आपदा की स्थिति में जिले की टीमें किस हद तक सतर्क और तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभ्यास से न केवल विभागों के बीच समन्वय मजबूत होता है, बल्कि वास्तविक आपदा की स्थिति में कार्यप्रणाली की समीक्षा भी संभव हो पाती है।