बाड़मेर जिले के सेड़वा क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच के लिए विद्युत विभाग की टीम पहुंची तो एक युवक ने सहायक अभियंता पर हाथ उठाकर थप्पड़ मार दिया। घटना के दौरान आरोपी ने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच के दौरान विवाद और मारपीट
विद्युत विभाग के सहायक इंजीनियर अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को वे अपनी टीम के साथ सेड़वा क्षेत्र के लखमीरों की ढाणी में अमित बिजली कनेक्शन की जांच के लिए गए थे। जांच के दौरान एक घर में केवल के जरिए अवैध बिजली कनेक्शन पाया गया। नियमों के अनुसार टीम ने कनेक्शन काटकर मीटर और केबल जप्त कर लिए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में NFSA परिवारों को मिलेगी राहत, अनाज वितरण के लिए शुरू होंगे ग्रेन एटीएम
इसी दौरान करमचंद नाम का युवक मौके पर पहुंचा और टीम से विवाद करने लगा। अधिकारियों ने नियमों के अनुसार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। समझाइश के दौरान युवक ने हाथापाई की ओर बढ़ते हुए सरकारी दस्तावेज को भी नुकसान पहुंचाया।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
इस घटना का 1 मिनट 39 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में युवक और डिस्कॉम टीम के बीच तीखी बहस दिखाई देती है। बाद में गुस्साए युवक ने सहायक अभियंता के कॉलर को पकड़ते हुए उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
सेड़वा थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि विद्युत विभाग के सहायक इंजीनियर अशोक कुमार की रिपोर्ट पर मारपीट और राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।